क्या आप भी अपने पसंदीदा वीडियो, गाने और फिल्मों को डाउनलोड करके देखना चाहते हैं? अगर आप भी बिना सॉफ्टवेयर के YouTube वीडियो डाउनलोड करना चाहते तो, इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाय स्टेप पूरा तरीका बताया गया है।
YouTube एक वर्ल्ड नंबर #1 साइट है जहां से हर कोई अपनी पसंद के वीडियो, गाने और फिल्मों को देख सकता है। लेकिन कुछ वीडियो ऑफ़लाइन मोड में नहीं देखे जा सकते हैं। वैसे तो YouTube मोबाइल एप्प अब वीडियो चलाने के लिए “ऑफ़लाइन” फीचर भी देती है, लेकिन ये सभी वीडियो के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं।
यहाँ पर हम आपको बताएंगे कि कैसे आप YouTube से बिना सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किए अपने पसंदीदा वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। YouTube वीडियो डाउनलोड करने के लिए दो सबसे ज्यादा पॉपुलर साइट है जिसका इस्तेमाल काफी लम्बे समय से किया जा रहा है और इनका इस्तेमाल करना भी बेहद आसान भी है।
YouTube के वीडियो को डाउनलोड करने या ऑफलाइन चलाने की जरुरत क्यों पड़ी?
YouTube का इस्तेमाल वीडियो, मूवीज या गाने सुनने के लिए किया जाता है। वैसे तो YouTube ने मोबाइल एप्प में वीडियो को “ऑफ़लाइन” चलाने के लिए ऑप्शन दिया हुआ है, लेकिन ये सभी वीडियो के लिए नहीं होते हैं और डेस्कटॉप कंप्यूटर या लैपटॉप के लिए भी नहीं है।
कई बार हम ऑफिस, स्कूल या कॉलेज या किसी दूसरी जगह पर यूट्यूब से वीडियो देख रहे होते है और वीडियो पसंद आने पर, हम उसे डाउनलोड करना चाहते है या दुसरो को दिखाना चाहते है, लेकिन उस सिस्टम में किसी भी तरह का सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने की परमिशन नहीं होती है। उसके ऐडमिनिस्ट्रेटर का पासवर्ड चाहिए होता है।
कई बार हम अपने लैपटॉप पर ऑनलाइन मूवी देख रहे होते है लेकिन लाइट चली जाती है जिसके वजह से यूट्यूब के वीडियो की बफरींग रुक जाती है और हम वो फिल्म देख नहीं पाते है और लाइट आने का इंतजार करना पड़ता है।
ऐसे ही कई दूसरे कारणों की वजह से हम यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के तरीके ढूंढते रहते है। इसी वजह से आप इस आर्टिकल पर आए है।
YouTube वीडियो डाउनलोड करने का सबसे पुराना और पॉपुलर तरीका क्या है?
आज भी हम यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करने के कई तरीके, सॉफ्टवेयर या एक्सटेंशन ढूंढ़ते रहते है। ये सही भी है, क्यूंकि यूट्यूब वर्ल्ड में टॉप वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट में से एक है। इसीलिए हर कोई यही से अपने काम के वीडियो को धुनता है और डाउनलोड करना चाहता है।
YouTube वीडियो डाउनलोड करने के कई तरीके और टूल है। लेकिन सबको इस बारे में पता नहीं होता है। जब भी हम YouTube वीडियो डाउनलोड करने के बारे में सोचते है तो ऑनलाइन टूल बेस्ट ऑप्शन होता है।
आप इन साइटो का इस्तेमाल किसी भी प्लेटफॉर्म पर कर सकते हैं, जैसे की Windows, Mac, Linux या Android। इन टूल का इस्तेमाल आप YouTube, डैलीमोशन, फेसबुक, ट्विटर जैसे कई सारे दूसरे प्लेटफार्म के वीडियो को डाउनलोड करने के लिए भी कर सकते है।
पहला तरीका: Savefrom साइट का इस्तेमाल करके हम यूट्यूब के वीडियो कैसे डाउनलोड करें?
Savefrom.net सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाले साइट है। इसका इस्तेमाल केवल यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए ही नहीं बल्कि कई दूसरी पॉपुलर साइट से भी वीडियो को डाउनलोड करने के लिए किया जाता है, जैसे की फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, डैलीमोशन, vimeo, हॉटस्टार इत्यादि।
मैं खुद भी यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे ज्यादा Savefrom का ही इस्तेमाल करता हूँ।
1सबसे पहले जिस YouTube वीडियो को डाउनलोड करना है उस पर खोले। वीडियो पेज खुलने के बाद उसकी URL में YouTube शब्द से पहले SS टाइप करके एंटर बटन को दबाए।
ध्यान रहे YouTube और SS के बिच में किसी भी तरह का कोई स्पेस नहीं होना चाहिए। जैसे नीचे के चित्र में दिखाया गया है।

या फिर
Savefrom.net साइट को खोले और YouTube वीडियो की URL को कॉपी करके दिए हुए बॉक्स में पेस्ट करे और Download बटन पर क्लिक करे।
4अब वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा और ये वीडियो डाउनलोड होने के बाद आपके सिस्टम में डाउनलोड फोल्डर में दिखाई देगा।
दूसरा तरीका: ClipConverter.cc साइट का इस्तेमाल करके हम यूट्यूब के वीडियो कैसे डाउनलोड करें?
यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए ClipConverter.cc दूसरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला टूल है। ये भी Savefrom की तरह ही भरोसेमंद साइट है।
इसकी मजेदार बात ये है की अगर वीडियो 1080P, 4K या इससे ज्यादा Resolution सपोर्ट करता होगा तो इस उस वीडियो को भी डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखा देगा।
1सबसे पहले ClipConverter.cc साइट को खोले।
5अब Download बटन पर क्लिक करे। डाउनलोड बटन पर क्लिक करते ही वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

YouTube से हर बार वीडियो डाउनलोड करते वक्त ये दोनों साइट बाय डिफ़ॉल्ट 720P का ही रीज़ोल्यूशन दिखाएगी अगर किसी वीडियो में 720P का रीज़ोल्यूशन नहीं होगा तो उस वीडियो में जो भी बेस्ट कुवालिटी होगा दिखाएगी देगा। हालाँकि, आप अपनी जरुरत के अनुसार वीडियो की कुवालिटी चुन सकते है।
बिना सॉफ्टवेयर या एक्सटेंशन इनस्टॉल करे YouTube वीडियो डाउनलोड करने के लिए ये दो बेस्ट टूल है। इनकी मदद से आप कभी भी और कही से भी यूट्यूब के वीडियो बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
अगर आप गूगल पर सर्च करेंगे तो 100 से भी ज्यादा साइट आपको मिल जाएगी जो Youtube, Dailymotion, Vimeo, Facebook, Twitter और बाकि प्लेटफार्म से वीडियो डाउनलोड करने में मदद करती है। लेकिन उनमे से कौन सी भरोसे की साइट है और कौन सी नहीं, ये हमे नहीं पता होता है। इसीलिए मैंने उन दो साइट के बारे में बताया है जिसका इस्तेमाल मैं खुद भी सबसे ज्यादा करता हूँ।
क्या ऑनलाइन वीडियो डाउनलोड साइट लीगल है?
हाँ, ये दोनों ही साईट लीगल है और यूट्यूब, डैलीमोशन, फेसबुक, ट्विटर जैसे प्लेटफार्म के साथ इनका पार्टनरशिप एग्रीमेंट हुआ है तभी आप इनके वीडियो को इतने आराम से डाउनलोड कर पाते है।
अगर इनका एग्रीमेंट ना हो तो यूट्यूब, डैलीमोशन जैसी सभी कम्पनियां ऑनलाइन वीडियो डाउनलोड करने वाली साइट पर कोर्ट केस कर सकती है। क्यूंकि बिना एग्रीमेंट के वीडियो डाउनलोड करना इन प्लेटफार्म की पालिसी के खिलाफ होता है। YouTube से वीडियो डाउनलोड करना YouTube की terms of service के खिलाफ है।
सभी ऑनलाइन वीडियो डाउनलोड साइट कैसे काम करती है?
इसके लिए सभी साइट पहले वीडियो को अपने सर्वर पर अपलोड करती है और फिर उसे आपके चुनिंदा फॉर्मेट में कन्वर्ट करती है उसके बाद ही वीडियो को डाउनलोड करने का ऑप्शन देती है और फिर आप उस वीडियो को डाउनलोड कर पाते है।
अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों, परिवार जनो और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।

मेरा नाम धर्मेंद्र मीणा है, मुझे तकनीक (कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन्स, सॉफ्टवेयर, इंटरनेट, इत्यादि) से सम्बन्धी नया सीखा अच्छा लगता है। जो भी में सीखता हु वो मुझे दुसरो के साथ शेयर करना अच्छा लगता है। इस ब्लॉग को शुरू करने का मेरा मकसद जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक हिंदी में पहुंचना है।
Add your first comment to this post