पेनड्राइव में से शॉर्टकट वायरस को कैसे हटाए? – स्टेप बाय स्टेप गाइड

USB ड्राइव या पेनड्राइव में से शॉर्टकट वायरस को कैसे हटाए और वायरस द्वारा छिपाई गई फाइलों को कैसे देखें?

क्या आपका डिवाइस भी शॉर्टकट वायरस से इन्फेक्टेड हैं और आप उसे हटाना चाहते है?

आपने अपने कंप्यूटर से पेनड्राइव या USB कनेक्ट किया और आपने देखा की कुछ फाइल्स और फोल्डर के साथ कुछ शॉर्टकट फाइल्स या फोल्डर भी दिखाई दे रहे हैं। ये एक आम समस्या है जो की “शॉर्टकट वायरस” के पेनड्राइव में आ जाने से होती है। क्या इस वायरस के वजह से आपकी जरुरी फाइलें और डेटा डिलीट हो सकते हैं? इस लेख में, हम आपको बताएंगे कि पेन ड्राइव से शॉर्टकट वायरस कैसे हटाएं।

कंप्यूटर वायरस कई तरह के होते है और उन्ही में से एक शॉर्टकट वायरस है। इस तरह के वायरस आपके डिवाइस को इन्फेक्ट करके फिर मैलिसियस सॉफ़्टवेयर डाउनलोड करने के लिए पॉपउप दिखा सकते है या फिर दूसरी प्रॉब्लम हो सकती है।

शॉर्टकट वायरस क्या होता है?

शॉर्टकट वायरस एक प्रकार का ट्रोजन और वर्म का कॉम्बिनेशन है जो आपकी सभी फाइलों और फ़ोल्डरों को छुपा देता है, फिर उन्हें शॉर्टकट में बदल देता है जो ओरिजिनल के जैसी ही दिखती हैं।

जब आप इनमें से किसी भी फाइल को खोलने के लिए उस पर डबल क्लिक करते को ये वायरस लॉन्च हो जाता हैं, जिससे ये वायरस आपके सिस्टम में और दूसरे सभी कनेक्टेड डिवाइस में फैला जाता है, जिससे कारण आपका सिस्टम और उससे जुड़े सभी डिवाइस इन्फेक्ट हो जाते है।

कई बार इसी कारण से आपके डिवाइस में से पर्सनल डेटा की चोरी, सिस्टम की परफॉरमेंस का ख़राब होना और दूसरे प्रकार के प्रॉब्लम होनी शुरू हो जाती हैं।

शॉर्टकट वायरस ज्यादातर फिजिकल फाइल ट्रांसफर डिवाइस को ही इन्फेक्ट करता है जैसे की USB फ्लैश ड्राइव, एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव या SD मेमोरी कार्ड। ये वायरस अक्सर किसी इन्फेक्टेड कंप्यूटर से पेनड्राइव या USB ड्राइव में एंटर होता है।

पेनड्राइव में से शॉर्टकट वायरस कैसे हटाए?

पेन ड्राइव में से शॉर्टकट वायरस को कैसे हटाए - हिंदी में

अगर आपके पास एक USB ड्राइव, एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव, या माइक्रो SD मेमोरी कार्ड है जो शॉर्टकट वायरस से इन्फेक्टेड है, तो जब भी आप इसे विंडोज PC से कनेक्ट करेंगे तो ये वायरस उस PC में भी फ़ैल जाएगा।

लेकिन वायरस को हटाने के लिए इसे कंप्यूटर से तो जोड़ना ही होगा। शॉर्टकट वायरस को हटाने के लिए कुछ सिंपल स्टेप्स फॉलो करने होंगे, जैसे की:

पहला तरीका: CMD (कमांड प्रांप्ट) का इस्तेमाल करके वायरस हटाएं

1सबसे पहले अपने सिस्टम में से सभी हिडन फाइल को अनहाईड (जिससे सभी छुपी हुई फाइल और फोल्डर दिखाई देने लगेगी) करना होगा। इसके लिए आप हमारा आर्टिकल किसी भी फाइल या फोल्डर को हाईड या अनहाइड कैसे करें? देख सकते है।

2अब एक्सटर्नल डिवाइस (जैसे की USB Device, Pendrive, External Hard Drive, इत्यादि) को अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करे

3अब आपको This PC को खोलना होगा उसमे आपको एक्सटर्नल डिवाइस लेटर चेक करना होगा। जैसे की मेरे सिस्टम में K ड्राइव है, जिससे आपको आपके USB डिवाइस का ड्राइव लेटर पाता चल जाएगा।

4अब आपको Windows Key + R बटन दबाना है फिर एक नई विंडो आपके सामने आ जाएगी, उसमे CMD टाइप करके Enter बटन को दबाएं या फिर OK बटन पर क्लिक करे।

पेन ड्राइव में से शॉर्टकट वायरस को कैसे हटाए - स्टेप 4 हिंदी में

5अब आपके सामने Command Prompt खुल गया होगा, इस पर आपको निचे दी गई कमांड टाइप करनी है या आप कॉपी पेस्ट भी कर सकते है:

C:Usersdharm>cd..
C:Users>cd..
attrib -h -r -s /s /d k:*.*

ध्यान रहे की लेटर K की जगह पर आपको अपनी पेनड्राइव, USB ड्राइव या जो भी आपका एक्सटर्नल डिवाइस है उसका ड्राइव लेटर टाइप करना होगा।

Enter a command to remove the shortcut virus

6अब पेनड्राइव या USB ड्राइव को चेक करे, उसमे आपको बिना नाम का एक फोल्डर दिखाई देगा। सबसे पहले उस फोल्डर को एक नाम दे दे, फिर जब आप उस फोल्डर को खोलेंगे तो आपकी सभी फाइल और फोल्डर उस बेनाम फोल्डर के अंदर दिखाई देगी।

दूसरा तरीका: एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके वायरस को हटाए

1अपने कंप्यूटर में किसी भी एंटीवायरस सॉफ्टवेयर को ओपन करें।

2एंटीवायरस सॉफ्टवेयर में Scan बटन पर क्लिक करें और Full Scan सेलेक्ट करें।

3अब आपके कंप्यूटर के सारे ड्राइव स्कैन हो रहे होंगे। इस प्रोसेस में थोड़ा सा समय लग सकता है। स्कैन करने का टाइम आपके डिवाइस में कितना डाटा है उस पर डिपेंड करेगा।

4स्कैन पूरा होने के बाद, एंटीवायरस सॉफ्टवेयर आपको शॉर्टकट वायरस को हटाने के लिए कुछ ऑप्शन देगा।

5किसी भी ऑप्शन को चुन कर वायरस को हटा दे। इससे अगर कोई और वायरस या मैलवेयर भी होगा तो वो भी हैट जाएगा।

ध्यान रहे एंटीवायरस सॉफ्टवेयर केवल आपके सिस्टम में से वायरस को ही हटा सकता है डाटा वापिस नहीं दिखाएगा। डाटा को फिर से देखने के लिए आपको पहला वाला तरीका ही फॉलो करना होगा।

तीसरा तरीका: लिनक्स OS का इस्तेमाल करके के शॉर्टकट वायरस को हटाए

1अगर आप Macbook या Linux OS का इस्तेमाल करते है तो जैसे ही पेनड्राइव को सिस्टम से कनेक्ट करेंगे बिना नाम का फोल्डर डायरेक्ट ही दिखाई दे जाएगा। जिसके अंदर आपकी सारी फाइल और फोल्डर आपको मिल जाएंगे। क्यूंकि लिनक्स और Mac में शॉर्टकट वायरस काम नहीं करता है।

2वैसे भी शॉर्टकट वायरस केवल विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए ही बने होते है इसीलिए ये लिनक्स में काम नहीं कर पाते, क्यूंकि दोनों ही OS में फाइल को चलाने तरीका अलग अलग होता है।

वायरस आपकी सभी फ़ाइलो और फ़ोल्डर को एक फ़ोल्डर में ट्रांसफर कर देता है और फिर उसे बिना नाम के छोड़ देता है यानी की बिना नाम का फोल्डर बना देता है, जिससे सर्च करने पर भी वो फोल्डर नहीं मिलता है।

सर्च ऑप्शन भी तभी काम करता है जब किसी फाइल या फोल्डर का कोई नाम हो, क्यूंकि ये उन फाइलो को नाम के आधार पर ही ढूंढ पाता है।

अब आप सोच रहे होंगे की लिनक्स या Mac में ये वायरस काम क्यों नहीं करता है। तो इसका जवाब सिंपल है की वायरस अभी तक ये वायरस विंडोज के लिए ही बनाया गया है, क्युकी सबसे ज्यादा यूजर विंडोज के है Mac या फिर लिनक्स के नहीं।

अगर Windows 10 या Windows 11 की बात करे तो इसकी सिक्योरिटी इतनी ज्यादा स्ट्रांग है की नार्मल वायरस इसमें कोई हानि नहीं पंहुचा पाते है। इनमे कोई हाई लेवल का वायरस ही नुकसान पंहुचा सकता है, जैसे की रैंसमवेयर।

शॉर्टकट वायरस को रोकने के उपाय

शॉर्टकट वायरस को अपने सिस्टम में आने से रोकने के लिए, कुछ उपाय करने होंगे, जैसे की:

  • एंटीवायरस सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करें: अपने कंप्यूटर में किसी भी एंटीवायरस सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करें और उसे समय समय पर अपडेट करते रहें। इससे आपके कंप्यूटर में वायरस आने के चांस कम हो जाते हैं।
  • ऑटोमेटिक विंडोज अपडेट ऑन करें: अपने कंप्यूटर में ऑटोमेटिक विंडोज़ अपडेट ऑप्शन को ऑन करें। इससे आपके कंप्यूटर की सुरक्षा और फीचर समय समय पर अपडेट होते रहेंगे।
  • थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल ना करें: किसी भी थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करने से पहले उसकी विश्वसनीयता को चेक करें और भरोसेमंद साइट से ही डाउनलोड करे। इससे आपके कंप्यूटर की सुरक्षा के साथ-साथ परफॉर्मेंस भी सही रहेगी।

शॉर्टकट वायरस एक आम समस्या है जो आपके कंप्यूटर और पेनड्राइव को इन्फेक्ट कर सकता है। इस वायरस से बचने के लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स फॉलो करने होंगे। इस लेख में, हमने आपको शॉर्टकट वायरस को हटाने के 3 तरीके और शॉर्टकट वायरस से बचने के 3 तरीके बताए हैं।

अगर आप इन स्टेप्स को फॉलो करते हैं तो आपका कंप्यूटर और पेनड्राइव शॉर्टकट वायरस से सुरक्षित होंगे। आपको रोजाना अपने कंप्यूटर को स्कैन करना चाहिए और थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने से बचना चाहिए। इससे आपके कंप्यूटर और पेनड्राइव को वायरस से बचाने में मदद मिलेगी।

अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों, परिवार जनो और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।

Dharmendra Author on Takniki Gyan

मेरा नाम धर्मेंद्र मीणा है, मुझे तकनीक (कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन्स, सॉफ्टवेयर, इंटरनेट, इत्यादि) से सम्बन्धी नया सीखा अच्छा लगता है। जो भी में सीखता हु वो मुझे दुसरो के साथ शेयर करना अच्छा लगता है। इस ब्लॉग को शुरू करने का मेरा मकसद जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक हिंदी में पहुंचना है।

शेयर करे:

Add your first comment to this post