Windows 10/11 में बिना नाम का फोल्डर कैसे बनाए?

बिना नाम का फोल्डर कैसे बनाए

बिना नाम का फोल्डर बनाना क्या ये मुमकिन है? हाँ, ये बिलकुल मुमकिन है। हम बिना नाम का फोल्डर और बिना आइकॉन का फोल्डर भी बना सकते हैं।

सबसे पहले जानते है हमे इसकी जरुरत क्यों पड़ी और क्यों विंडोज ने हमे इस तरह के ऑप्शन दिए है।

क्या आपने अपनी पर्सनल फ़ाइल या डेटा को कहीं छुपाने के बारे में सोचा है, जिसे कोई और न जान सके? अगर मैं ये कहूँ कि आपकी सभी पर्सनल फ़ाइलें और डेटा सभी के सामने होते हुए भी कोई उसे देख नहीं पाए?

अपने अक्सर ये देखा होगा की जब भी हम किसी फोल्डर नाम मिटा कर एंटर करते है तो सिस्टम डिफ़ॉल्ट रूप से कोई ना कोई नाम उसे दे ही देता। कहने का मतलब ये है की विंडोज आपको बिना नाम का फोल्डर बनाने ही नहीं देगा।

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बिना नाम के किसी भी फ़ाइल या फ़ोल्डर को पहचानना या उसे सर्च करना आपके और कंप्यूटर दोनों के लिए मुश्किल होता है। यही कारण है कि विंडोज या कोई दूसरा ऑपरेटिंग सिस्टम हमें बिना नाम के फ़ोल्डर बनाने नहीं देता है।

बिना नाम का फोल्डर कैसे बनाए?

अगर नार्मल तरीके से आप फोल्डर क्रिएट करते है तो विंडोज आपको उस फोल्डर का नाम डालने को कहेगा। बिना नाम का फोल्डर बनाने के लिए छोटी सी ट्रिक का इस्तेमाल करना होगा।

इसके लिए आपके पास Numeric Keyboard होना जरुरी है। अगर आपके लैपटॉप में Numeric Keyboard नहीं है तो आपको एक्सटर्नल Keyboard का इस्तेमाल करना हो जिस Numeric Keys हो।

1सबसे पहले एक New Folder क्रिएट करे।

ये फोल्डर आप अपने कंप्यूटर पर कही पर भी बना सकते है जैसे की डेस्कटॉप, C: ड्राइव, D: ड्राइव, क्या फिर किसी फोल्डर के अंदर। मैंने डेस्कटॉप पर बनाया किया है।

बिना नाम का फोल्डर कैसे बनाए | Step 1 हिंदी में

2अब फोल्डर को Rename (F2) करे और फिर Alt + 0160 (Numeric Keypad का इस्तेमाल करके) टाइप करे।

ध्यान दे: यहाँ पर 0160 आपको Numeric Keypad से टाइप करना होगा तभी ये काम करेगा। Numeric Keypad आपके कीबोर्ड के राइट साइड में होता है।

बिना नाम का फोल्डर कैसे बनाए | Step 2 हिंदी में

3अब फोल्डर पर आपको कोई नाम दिखाई नहीं देगा।

बिना नाम का फोल्डर कैसे बनाए | Step 3 हिंदी में

4अब आपका बिना नाम का फोल्डर तैयार है। अब आप जो चाहे, जैसी चाहे फाइल इसमें दाल सकते है। अगर आप चाहे तो बाद में कभी भी इसको Rename करके इसका नाम भी रख सकते है।

इस तरीके से आप केवल बिना नाम का फोल्डर ही नहीं बल्कि फाइल भी बना सकते है। आप ये तरीका किसी भी फोल्डर और किसी भी फाइल पर इस्तेमाल कर सकते है वो सभी बिना नाम के बन जाएंगे।

जब फाइल या फोल्डर पर नाम ही नहीं होगा तो कोई सर्च करके ढूंढ़ना भी चाहेगा तो नहीं ढूंढ पाएगा। अगर वो फाइल या फोल्डर उसके सामने होगा तब भी उसे ये पता नहीं चलेगा की वो क्या है जब तक की वो उसे खोल कर ना देखे।

अगर आप चाहे तो अपनी फाइल या फोल्डर को हाईड भी कर सकते है या इस तरह से बिना नाम का फोल्डर या फाइल बना कर के भी छुपा सकते है।

अगर आप इस बिना नाम का फोल्डर बनाने बाद उस फोल्डर का आइकॉन भी छुपा दे या फोल्डर का आइकॉन गयाब कर दे तो इससे कभी किसी को आपके प्राइवेट फोल्डर के बारे में पता ही नहीं चलेगा।

अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों, परिवार जनो और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।

Dharmendra Author on Takniki Gyan

मेरा नाम धर्मेंद्र मीणा है, मुझे तकनीक (कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन्स, सॉफ्टवेयर, इंटरनेट, इत्यादि) से सम्बन्धी नया सीखा अच्छा लगता है। जो भी में सीखता हु वो मुझे दुसरो के साथ शेयर करना अच्छा लगता है। इस ब्लॉग को शुरू करने का मेरा मकसद जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक हिंदी में पहुंचना है।

शेयर करे:

Add your first comment to this post