Windows 10/11 में बिना आइकॉन का फोल्डर कैसे बनाए?

बिना आइकॉन का फोल्डर कैसे बनाए या फोल्डर को गायब कैसे करे

बिना आइकॉन का फोल्डर बनाना क्या ये मुमकिन है? हाँ ये बिलकुल मुमकिन है। हम बिना आइकॉन का फोल्डर भी बना सकते है। बिना आइकॉन का फोल्डर बनाने का तरीका स्टेप बॉय स्टेप इस आर्टिकल में बताया है।

कई बार हमे अपनी फाइल/फोल्डर को छुपाने के लिए उसे हाईड करना पड़ता है। लेकिन अपने फोल्डर को छुपाने का एक दूसरा तरीका भी है, अगर हम उस फोल्डर का आइकॉन को ही गायब कर दे तब भी उसे आपके अलावा कोई देख नहीं पाएगा और ना ही उसके बारे में किसी को पता चलेगा।

फोल्डर का आइकॉन गायब होने के बाद भी वो होगा सबके सामने ही, लेकिन फिर भी उसे कोई देख नहीं पाएगा।

बिना आइकॉन का फोल्डर कैसे बनाए या फोल्डर को गायब कैसे करे?

फोल्डर का आइकॉन गायब होने के बाद भी वो होगा सबके सामने ही, लेकिन फिर भी उसे कोई देख नहीं पाएगा। इसके लिए हमे फोल्डर की सेटिंग में छोटा सा बदलाव करना होगा। ये तरीका भी बहुत ही आसान है।

1सबसे पहले एक New Folder बनाए।

इसके लिए Right Click करे फिर New पर माउस ले जाए और फिर New Folder पर क्लिक करे। (Right Click >> New >> New Folder)

बिना आइकॉन का फोल्डर कैसे बनाए या फोल्डर को गायब कैसे करे | Step 1 in Hindi

2अब फोल्डर पर Right Click करके फिर Properties पर क्लिक करे।

बिना आइकॉन का फोल्डर कैसे बनाए या फोल्डर को गायब कैसे करे | Step 2 in Hindi

3अब सबसे ऊपर Customize पर क्लिक करे।

बिना आइकॉन का फोल्डर कैसे बनाए या फोल्डर को गायब कैसे करे | Step 3 in Hindi

4अब Change Icon पर क्लिक करे।

बिना आइकॉन का फोल्डर कैसे बनाए या फोल्डर को गायब कैसे करे | Step 4 in Hindi

5 अब Scroll को थोड़ा सा राइट साइड में करे फिर वहाँ पर एक ब्लेंक आइकॉन दिखाई देगा। उस ब्लेंक आइकॉन को सेलेक्ट करे और फिर OK बटन पर क्लिक करे।

बिना आइकॉन का फोल्डर कैसे बनाए या फोल्डर को गायब कैसे करे | Step 5 in Hindi

6अब आपका फोल्डर गायब हो गया है। अब आपको उसका नाम ही दिखाई दे रहा होगा।

लेकिन जब आप उस फोल्डर पर डबल क्लिक करके खोलेंगे तो खुल जाएगा और उसमे रखी सभी फाइल भी दिख जाएगी

बिना आइकॉन का फोल्डर कैसे बनाए या फोल्डर को गायब कैसे करे | Step 6 in Hindi

7अब अगर आप इस फोल्डर का नाम भी हटा दे तब इसे कोई भी देख नहीं पाएगा। बिना नाम का फोल्डर कैसे बनाए?

फोल्डर को गायब कैसे करे

आपका विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम लेटेस्ट हो या पुराना ये तरीका सभी में काम करता है।

प्रो टिप

अगर आप बिना नाम का फोल्डर बनाए और फिर उस फोल्डर का आइकॉन गायब कर दे तब कोई चाह कर भी आपके उस फोल्डर को ढूंढ नहीं पाएगा।

अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों, परिवार जनो और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।

Dharmendra Author on Takniki Gyan

मेरा नाम धर्मेंद्र मीणा है, मुझे तकनीक (कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन्स, सॉफ्टवेयर, इंटरनेट, इत्यादि) से सम्बन्धी नया सीखा अच्छा लगता है। जो भी में सीखता हु वो मुझे दुसरो के साथ शेयर करना अच्छा लगता है। इस ब्लॉग को शुरू करने का मेरा मकसद जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक हिंदी में पहुंचना है।

शेयर करे:

Add your first comment to this post