विंडोज OEM प्रोडक्ट कीय कैसे पता करे? – स्टेप बाय स्टेप गाइड

विंडोज OEM प्रोडक्ट कीय कैसे पता करे - स्टेप बाय स्टेप गाइड

क्या आप अपने कंप्यूटर/लैपटॉप पर विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करने के बाद विंडोज की ओरिजिनल प्रोडक्ट कीय या विंडोज OEM प्रोडक्ट कीय भूल गए है या ऑरिजिनल कीय खो गई है? क्या आपके सिस्टम में विंडोज पहले से इनस्टॉल आया था और विंडोज ऑरिजिनल कीय आपको नहीं पता है लेकिन पता करना चाहते है? इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप बताया गया है, जिससे आप अपनी विंडोज की ओरिजिनल प्रोडक्ट कीय आसानी से पता कर सकते है।

एक कंप्यूटर यूजर के रूप में आप अपने कंप्यूटर/लैपटॉप पर विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करने का इम्पोर्टेंस आपको पता ही हैं। हालाँकि, आप जो नहीं जानते हैं वो ये है कि अपने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को एक्टिवेट करने के लिए, आपको विंडोज OEM प्रोडक्ट कीय की जरुरत होती है।

इस गाइड में, हम समझाएंगे कि विंडोज OEM प्रोडक्ट कीय क्या है और इसका होना क्यों जरुरी है। हम आपको आपकी विंडोज OEM प्रोडक्ट कीय सर्च करने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड भी देंगे।

विंडोज OEM प्रोडक्ट कीय एक यूनिक कोड होता है जिसका इस्तेमाल Windows ऑपरेटिंग सिस्टम को एक्टिवेट करने के लिए किया जाता है।

इनस्टॉलेशन प्रोसेस के दौरान इस कीय की जरुरत होती है और इस कीय (Key) से ये पक्का होता है कि ऑपरेटिंग सिस्टम ओरिजिनल है या पायरेटेड है। वैलिड प्रोडक्ट कीय के बिना, आपका ऑपरेटिंग सिस्टम एक्टिवेट नहीं होगा और आप अपने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम की सभी फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

वैलिड विंडोज OEM प्रोडक्ट कीय होना न केवल कानूनी कारणों से बल्कि सुरक्षा कारणों से भी जरुरी है। एक्टिवेट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम ज्यादा सुरक्षित होती है और मैलवेयर और दूसरे सुरक्षा खतरों से भी बचाती है।

इस गाइड में हम आपको आपकी Windows OEM प्रोडक्ट कीय सर्च के अलग अलग तरीकों के बारे में बताएंगे जिसमें Certificate of Authenticity (COA) स्टिकर की जाँच करना, कमांड प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करना, PowerShell का इस्तेमाल करना और थर्ड पार्टी सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल करना जानेंगे। हर एक प्रोसेस को डिटेल में स्क्रीनशॉट के साथ समझाया जाएगा।

चाहे आपको अपने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को एक्टिवेट करने के लिए या अपने लाइसेंस को एक नए कंप्यूटर या लैपटॉप में इनस्टॉल करने के लिए अपनी प्रोडक्ट कीय की तलाश कर रहे हो, इस गाइड में आपको अपनी विंडोज OEM प्रोडक्ट कीय ढूंढ़ने के लिए जरुरी सभी जानकारी मिलेगी।

विंडोज OEM प्रोडक्ट कीय क्या होता है?

आपके कंप्यूटर पर ऑपरेटिंग सिस्टम को एक्टिवेट करने और इस्तेमाल करने में एक विंडोज OEM प्रोडक्ट कीय जरुरी होती है।

विंडोज OEM प्रोडक्ट कीय 25-करैक्टर का एक यूनिक कोड होता है जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर पर विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को एक्टिवेट करने के लिए किया जाता है।

OEM (Original Equipment Manufacturer) का मतलब होता है की मैन्युफैक्चरर द्वारा प्रोडक्ट की कीय को आपके हड़वारे में पहले से ही दाल दिया गया है।

विंडोज इनस्टॉलेशन प्रोसेस के दौरान प्रोडक्ट कीय की जरुरत होती है, ये पता करने के लिए की जो ऑपरेटिंग सिस्टम आप इनस्टॉल कर रहे है वो जेन्युइन (ओरिजिनल) है और जिस सिस्टम के लिए लाइसेंस है उसी में इस्तेमाल किया जा रहा है।

आपमें से कई लोग इसे प्रोडक्ट रेजिस्टशन कीय या विंडोज लाइसेंस कीय या फिर विंडोज एक्टिवेशन कीय के नाम से जानते होंगे।

वैलिड विंडोज OEM प्रोडक्ट कीय होना बहुत जरुरी है क्योंकि ये पक्का करता है कि आपका ऑपरेटिंग सिस्टम ओरिजिनल है।

प्रोडक्ट कीय के साथ अपने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को एक्टिवेट करने से ऑपरेटिंग सिस्टम के सभी फीचर अनलॉक हो जाते है और इससे आपको Microsoft की तरफ से सभी सिक्योरिटी अपडेट और पैच लेने में कोई प्रॉब्लम नहीं आती है।

ये आपको अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को कस्टमाइज करने और Microsoft Office जैसी कई दूसरी सुविधाओं को एक्सेस करने में मदद करता है।

अपनी विंडोज OEM प्रोडक्ट कीय कैसे पता करे?

एक लैपटॉप यूजर के रूप में, आपके विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में मैलवेयर या वायरस जैसी समस्याओं का सामना करना आम बात है, जिसके लिए कई बार ऑपरेटिंग सिस्टम को फिर से इंस्टॉल करने की जरुरत पड़ जाती है।

इसके लिए, आपको अपनी विंडोज OEM प्रोडक्ट कीय की जरुरत होती है, जिसे आप लाइसेंस कीय या विंडोज की ओरिजिनल प्रोडक्ट कीय के नाम से भी जानते है।

दुर्भाग्य से, कस्टमर केयर से कांटेक्ट करने पर, वो आपको आपकी ओरिजिनल विंडोज कीय नहीं देते है और इसके बजाय सहायता के लिए सर्विस सेंटर पर जाने का सुझाव देते हैं। हालांकि, हम समझ सकते हैं कि ये आपके लिए असुविधाजनक और काफी महंगा होगा।

अब सवाल ये है की हम विंडोज OEM प्रोडक्ट कीय कैसे पता करे? – इस आर्टिकल में, हम आपको अलग अलग तरीकों का इस्तेमाल करके अपनी विंडोज OEM प्रोडक्ट कीय ढूंढ़ने के तरीके के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताएंगे।

पहला तरीका: Certificate of Authenticity (COA) स्टिकर की चेक करें

Certificate of Authenticity (COA) स्टिकर एक लेबल है जो आमतौर पर आपके लैपटॉप के नीचे या किनारे पर लगा होता है। स्टिकर में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए प्रोडक्ट कीय होती है जो आपके कंप्यूटर पर पहले से इंस्टॉल आती है।

COA स्टिकर का इस्तेमाल करके अपनी प्रोडक्ट कीय ढूंढ़ने के लिए, इन स्टेप को फॉलो करें:

1अपने लैपटॉप पर COA स्टिकर को चेक करे। स्टिकर में आमतौर पर विंडोज लोगो और 25-कैरेक्टर का कोड होगा। अगर आपको अपने लैपटॉप के नीचे या किनारे पर स्टिकर नहीं मिल रहा है।

विंडोज OEM प्रोडक्ट कीय पता करने के लिए Certificate of Authenticity (COA) स्टिकर चेक करे

2COA स्टिकर की एक तस्वीर लें या 25-कैरेक्टर का कोड लिखले। पक्का करें ले कि आपने कोड को सही तरीके से कॉपी या नोट किया है।

3इनस्टॉलेशन प्रोसेस के दौरान अपने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को एक्टिवेट करने के लिए इस प्रोडक्ट कीय का इस्तेमाल करें।

अगर आपने अपना COA स्टिकर खो दिया है या वो फट गया है, तो आप नए कोड के लिए अपने कंप्यूटर मैन्युफैक्चरर से कांटेक्ट कर सकते हैं। हालाँकि, वो आपको सर्विस सेण्टर जाने के लिए बोलेंगे। ऐसे में आप बाकि तरीको में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते है।

दूसरा तरीका: कमांड प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करके

कमांड प्रॉम्प्ट विंडोज में पहले से ही दिया हुआ होता है और ये एक पावरफुल टूल है जो आपको कमांड एक्सीक्यूट करने से लेकर कई अलग अलग टास्क करने के ऑप्शन देता है। आप अपनी विंडोज OEM प्रोडक्ट कीय को फिर से देखने के लिए कमांड प्रॉम्प्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए:

1सबसे पहले अपने कीबोर्ड पर Windows Key + S दबाएं। सर्च बॉक्स में Command Prompt टाइप करे और Run as administration पर क्लिक करे।

कमांड प्रांप्ट का इस्तेमाल करके विंडोज OEM प्रोडक्ट कीय कैसे पता करे - स्टेप 1

2अब कमांड प्रॉम्प्ट विंडो में नीचे लिखे कमांड को टाइप करें और एंटर बटन दबाएं:

wmic path SoftwareLicensingService get OA3xOriginalProductKey
कमांड प्रांप्ट का इस्तेमाल करके विंडोज OEM प्रोडक्ट कीय कैसे पता करे - स्टेप 2

3अब कमांड प्रॉम्प्ट आपकी विंडोज OEM प्रोडक्ट कीय दिखा देगा। इसे कही पर लिखले या इसकी एक तस्वीर लें।

कमांड प्रांप्ट का इस्तेमाल करके विंडोज OEM प्रोडक्ट कीय कैसे पता करे - स्टेप 3

4अब इनस्टॉलेशन प्रोसेस के दौरान अपने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को एक्टिवेट करने के लिए इस प्रोडक्ट कीय का इस्तेमाल करें।

बस इतना ही – हैना काफी आसान।

कमांड प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करके, आप अपनी विंडोज OEM प्रोडक्ट कीय को जल्दी और आसानी से पता कर सकते हैं। अगर आपने अपनी प्रोडक्ट कीय खो दी है या COA स्टिकर ख़राब हो गया है, तो ये तरीका आपके लिए कमा का साबित होगा।

अगर आपके कपंटर या लैपटॉप में पहले से विंडोज इनस्टॉल आई है तभी ये तरीका आपके काम का है। अगर अपने विंडोज कही दुकान से खरीद कर या पायरेटेड इनस्टॉल की है तब ये आपको आपकी OEM कीय नहीं बताएगा।

नोट: ये ध्यान रखना जरुरी है कि कमांड प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करना आपकी प्रोडक्ट कीय को फिर से हासिल करने का एक वैलिड तरीका है, कुछ थर्ड पार्टी वेबसाइट और सॉफ़्टवेयर ऐसी ही सर्विस देने का दावा करते हैं। ऐसे टूल को डाउनलोड या इस्तेमाल करते समय सावधान रहें, क्योंकि इनमें वायरस या मैलवेयर हो सकते हैं जो आपके कंप्यूटर को नुकसान पहुंचा सकते हैं। सॉफ़्टवेयर डाउनलोड करते समय या कमांड एक्सीक्यूट करते समय हमेशा भरोसेमंद सोर्स का ही इस्तेमाल करें।

तीसरा तरीका: पॉवरशेल का इस्तेमाल करके

PowerShell .NET Framework पर बनाया है जो की एक कमांड-लाइन शेल और स्क्रिप्टिंग लैंगुएज है जो आपको काम को ऑटोमेटेड करने और कॉन्फ़िगरेशन को मैनेज करने में मदद करता है। आप अपनी विंडोज OEM प्रोडक्ट कीय का पता करने के लिए PowerShell का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए:

1सबसे पहले Windows Key + S दबाएं। सर्च बॉक्स में PowerShell टाइप करे और Run as administration पर क्लिक करे।

पॉवरशेल का इस्तेमाल करके विंडोज की ऑरिजिनल प्रोडक्ट कीय कैसे पता करे - स्टेप 1 हिंदी में

2PowerShell विंडो में नीचे दी गई कमांड टाइप करें और एंटर दबाएं:

powershell "(Get-WmiObject -query 'select * from SoftwareLicensingService').OA3xOriginalProductKey"
पॉवरशेल का इस्तेमाल करके विंडोज की ऑरिजिनल प्रोडक्ट कीय कैसे पता करे - स्टेप 2 हिंदी में

3अब आपकी विंडोज OEM प्रोडक्ट कीय दिखाई दे जाएगी। इसे कही पर लिखले या इसकी एक तस्वीर लें।

पॉवरशेल का इस्तेमाल करके विंडोज की ऑरिजिनल प्रोडक्ट कीय कैसे पता करे - स्टेप 3 हिंदी में

4अब इनस्टॉलेशन प्रोसेस के दौरान अपने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को एक्टिवेट करने के लिए इस प्रोडक्ट कीय का इस्तेमाल करें।

बस इतना ही – हैना काफी आसान। PowerShell का इस्तेमाल करके, आप अपनी विंडोज OEM प्रोडक्ट कीय को ओर भी आसानी से पता लगा सकते हैं। अगर आप PowerShell का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं या कमांड प्रॉम्प्ट आपके कंप्यूटर पर ठीक से काम नहीं कर रहा है तो ये मेथड काफी काम का साबित होगा।

हालाँकि, कई थर्ड पार्टी सॉफ़्टवेयर एप्लिकेशन भी अवेलेबल हैं जो आपकी विंडोज OEM प्रोडक्ट कीय (विंडोज ऑरिजिनल लाइसेंस कीय) को आपके सिस्टम में से ढूंढ कर निकलने में आपकी मदद कर सकते हैं।

कुल मिलाकर, COA स्टिकर तरीका आपकी विंडोज OEM प्रोडक्ट कीय ढूंढ़ने का सबसे आसान और भरोसेमंद तरीका है। हालाँकि, अगर आपको COA स्टिकर नहीं मिल रहा है या आप ज्यादा तकनीकी तरीको का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो कमांड प्रॉम्प्ट और पॉवरशेल तरीके का काफी असर दर होगा।

इस आर्टिकल में आपको तीन अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करके अपनी विंडोज OEM प्रोडक्ट कीय ढूंढ़ने के बारे में डिटेल में बताया है।

हम आशा करते हैं कि इस डिटेलड गाइड ने आपको अलग अलग तरीकों का इस्तेमाल करके अपनी विंडोज OEM प्रोडक्ट कीय ढूंढ़ने में मदद की होगी। इनमें से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके आप अपनी प्रोडक्ट कीय को ढूंढ सकते हैं और अपने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को एक्टिवेट कर सकते हैं।

अगर इसके बाद भी अपनी प्रोडक्ट लाइसेंस कीय खोजने में मदद चाहिए, तो आप माइक्रोसॉफ्ट कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है।

अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों, परिवार जनो और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।

Dharmendra Author on Takniki Gyan

मेरा नाम धर्मेंद्र मीणा है, मुझे तकनीक (कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन्स, सॉफ्टवेयर, इंटरनेट, इत्यादि) से सम्बन्धी नया सीखा अच्छा लगता है। जो भी में सीखता हु वो मुझे दुसरो के साथ शेयर करना अच्छा लगता है। इस ब्लॉग को शुरू करने का मेरा मकसद जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक हिंदी में पहुंचना है।

शेयर करे:

Add your first comment to this post