क्या होता है?

कई सारे तकनीकी शब्द है जिनके बारे में कम लोग जानते है। इस सेक्शन में आपको तकनीकी शब्द और उसके बारे में पूरी जानकरी मिलेगी, अपनी भाषा हिंदी में।

लिनक्स क्या होता है? लिनक्स क्यों विंडोज से बेहतर है?

लिनक्स क्या होता है (Linux in Hindi)

लिनक्स भी बाकि ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे माइक्रोसॉफ्ट विंडोज, ऐप्पल मैक OS, iOS, गूगल एंड्रॉइड इत्यादि की तरह एक ओपन-सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है। ऑपरेटिंग सिस्टम एक सॉफ्टवेयर है जो कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच कम्युनिकेशन बनाता है। ये प्रोसेसर के ज़रिये इनपुट देता है और इसका आउटपुट दिखाने के लिए हार्डवेयर इस्तेमाल करते है। ये […]

लिनक्स क्या होता है? लिनक्स क्यों विंडोज से बेहतर है? Read More »

विंडोज क्या होता है? लिनक्स और विंडोज में क्या अंतर है?

विंडोज क्या होता है - पूरी जानकारी (Microsoft Windows in Hindi)

विंडोज एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे माइक्रोसॉफ्ट ने बनाया है। माइक्रोसॉफ्ट एक कंपनी है जिसके कई सारे प्रोडक्ट है, जैसे कि Microsoft Teams, MS Office (Word, Excel, PowerPoint, इत्यादि), Outlook, OneNote, OneDrive, इत्यादि, विंडोज भी इन्ही में से एक है। विंडोज माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित एक ग्राफिकल ऑपरेटिंग सिस्टम है। ये यूजर को फ़ाइलों को देखने,

विंडोज क्या होता है? लिनक्स और विंडोज में क्या अंतर है? Read More »

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है? 32-bit और 64-bit ऑपरेटिंग सिस्टम में क्या अंतर?

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है - (Operating System in Hindi)

ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में अक्सर सुनने में आता है कि ये वाला अच्छा है या वो इनस्टॉल करना सही होगा। लेकिन ऑपरेटिंग सिस्टम असल में होता क्या है? ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) एक तरह का सॉफ्टवेयर ही होता है। लेकिन ये बाकि सभी सॉफ्टवेयर की तरह नहीं होता है और इसे इनस्टॉल करने का तरीका

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है? 32-bit और 64-bit ऑपरेटिंग सिस्टम में क्या अंतर? Read More »

डार्क वेब क्या है? – इंटरनेट की दुनिया का काला सच!

Dark Web, Deep Web and Surface Web in Hindi - - इंटरनेट की अँधेरी दुनिया का रहस्य!

डार्क वेब, जहा छुपा है इंटरनेट की अँधेरी दुनिया का रहस्य। इंटरनेट की दुनिया का कला सच जानने के लिए आपको डार्क वेब का रहस्य जानना होगा … क्या आपने कभी इंटरनेट के अंडरवर्ल्ड के बारे में सुना है? अगर नहीं तो आज हम इस आर्टिकल में उसी बारे में बात करने वाले है।

डार्क वेब क्या है? – इंटरनेट की दुनिया का काला सच! Read More »

हार्ड डिस्क क्या होती है? HDD, SSD और NVMe हार्ड ड्राइव में क्या अंतर है?

हार्ड डिस्क क्या है

हार्ड डिस्क ड्राइव को शार्ट में HDD भी कहते है, इसे हार्ड ड्राइव, हार्ड डिस्क, मैग्नेटिक हार्ड ड्राइव, मैकेनिकल हार्ड ड्राइव, फिक्स्ड ड्राइव, फिक्स्ड डिस्क और फिक्स्ड डिस्क ड्राइव के नाम से भी जाना जाता है। ये एक इलेक्ट्रोमैकेनिकल डेटा स्टोरेज डिवाइस है जो डिजिटल डाटा को स्टोर करता है और जरुरत पड़ने पर फिर से उस डाटा को हमें इस्तेमाल करने देता है।

हार्ड डिस्क क्या होती है? HDD, SSD और NVMe हार्ड ड्राइव में क्या अंतर है? Read More »

एंटीवायरस क्या है और क्यों ये हमारे कंप्यूटर के लिए जरुरी है?

एंटीवायरस क्या है (What is Antivirus)

वायरस और एंटीवायरस ये दो नाम अक्सर हमें सुनने को मिलते। ये दो ऐसे नाम है जो इंटरनेट और कंप्यूटर की दुनिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर है। लेकिन दोनों एक दूसरे का उल्टा है, कैसे आइए जानते है। इस आर्टिकल में हम एंटीवायरस के बारे में बात करेंगे। जिस तरह से आपके शरीर पर कोई

एंटीवायरस क्या है और क्यों ये हमारे कंप्यूटर के लिए जरुरी है? Read More »

डोमेन नाम क्या है? सभी वेबसाइट और ब्लॉग के लिए डोमेन क्यों जरुरी है?

डोमेन नाम क्या है - What is Domain Name in Hindi

डोमेन नाम स्ट्रिंग ऑफ़ टेक्स्ट है जो IP एड्रेस से जुड़ा होता है जो कि नंबर में होता है, जिसका इस्तेमाल क्लाइंट सॉफ़्टवेयर (ब्राउज़र) से वेबसाइट को एक्सेस करने के लिए करता है। डोमेन नाम एक या एक से ज्यादा IP एड्रेस को पहचानने का एक तरीका है। उदाहरण के लिए, डोमेन नाम google.com IP

डोमेन नाम क्या है? सभी वेबसाइट और ब्लॉग के लिए डोमेन क्यों जरुरी है? Read More »

URL क्या है? URI, URL और URN में क्या अंतर है?

URL क्या है - What is URL in Hindi

URL का फूल फॉर्म Uniform Resource Locator होता है। जिसे हम आम बोलचाल की भाषा में वेब एड्रेस या लिंक भी कहते है। URL का इस्तेमाल इंटरनेट पर किसी भी फाइल या पेज को ढूंढ़ने के लिए किया जाता है जैसे वेब पेज, डॉक्यूमेंट, इमेज, PDF फाइल इत्यादि। URL आमतौर पर वेब पेजों (http) के

URL क्या है? URI, URL और URN में क्या अंतर है? Read More »

एन्क्रिप्शन और डिक्रिप्शन क्या होता है?

एन्क्रिप्शन और डिक्रिप्शन क्या होता है?

एन्क्रिप्शन एक ऐसा प्रोसेस है जिसमे नार्मल मैसेज को ऐसे फॉर्मेट में बदल दिया जाता है जिसे कोई भी आसानी पढ़ या समझ नहीं सकता, जो की नार्मल मैसेज से बिलकुल अलग होता है। जिससे देखने या पड़ने के लिए डिक्रिप्ट करना होगा।

एन्क्रिप्शन और डिक्रिप्शन क्या होता है? Read More »

TOR क्या है और कैसे इसका इस्तेमाल करे? – पूरी जानकारी

TOR (The Onion Router) क्या है और कैसे इसे इस्तेमाल करे?

TOR (The Onion Router) एक ऐसा प्रोग्राम है जो आपको इंटरनेट पर सुरक्षित रखने में मदद करता है और साथ ही ब्लॉक वेबसाइट/कंटेंट को अनब्लॉक भी करता है।

TOR क्या है और कैसे इसका इस्तेमाल करे? – पूरी जानकारी Read More »